कंगना से पहले इंदिरा गांधी बनीं ये एक्ट्रेसेज
कंगना रनौत अपनी नई फिल्म इमरजेंसी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. उनका लुक हर तरफ छाया हुआ है.
1975 आई फिल्म आंधी में सुचित्रा सेन ने आरती देवी का रोल निभाया था, जो काफी हद तक इंदिरा गांधी जैसी दिखती थी.
2012 में फिल्म मिडनाइट्स चिल्ड्रन में सरिता चौधरी ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था.
सुप्रिया विनोद ने फिल्म इंदु सरकार में इंदिरा गांधी का रूप अपनाया था. इसकी कहानी इमरजेंसी पर आधारित थी.
अवंतिका अकरकर ने फिल्म ठाकरे में इंदिरा गांधी का रोल निभाया था. नवाजुद्दीन सिद्दीकी इसके हीरो थे.
फ्लोरा जेकब ने फिल्म रेड और थलाइवी में इंदिरा गांधी के रोल में नजर आई थी. उनका रोल छोटा लेकिन अहम था.
किशोरी शहाणे ने फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में इंदिरा गांधी का रोल किया था. विवेक ओबेरॉय फिल्म के हीरो थे.
अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम में लारा दत्ता, इंदिरा गांधी बनी थीं. उनका लुक काफी वायरल हुआ था.