करीना की भाभी बनने जा रही यह एक्ट्रेस!

By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: tarasutaria instagram
19 November 2021

खबरों की मानें तो एक्ट्रेस करीना कपूर के कजिन ब्रदर आदर जैन के सिर शादी का सेहरा सजने वाला है. 



रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर-आलिया की शादी से पहले आदर जैन तारा सुतारिया संग सात फेरे लेंगे. 

तारा बॉलीवुड इंडस्ट्री में टॉप राइजिंग एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार की जाती हैं. 

तारा का जन्म 19 नवंबर 1995 को मुंबई में हुआ था. तारा पारसी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. 

तारा ने मास मीडिया में ग्रेजुएशन किया है. तारा की जुड़वा सिस्टर भी हैं, जिनका नाम पिया सुतारिया है. 

कम ही लोग जानते हैं कि तारा सुतारिया एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक ट्रेंड डांसर भी हैं. 

तारा ने कई डांस फॉर्म जैसे क्लासिकल बैले, मॉडर्न डांस और लैटिन अमेरिकन डांस में ट्रेनिंग ली है.


तारा एक्ट्रेस और डांसर होने के साथ एक सिंगर भी हैं. महज 7 साल की उम्र में ही सिंगिंग शुरू कर दी थी. 


तारा कई नेशनल और इंटरनेशनल ओपेरा और कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर के रूप में तारा टोक्यो, लंदन और मुंबई में कई कॉन्सर्ट्स में परफॉर्म कर चुकी हैं. 

तारा ने 13 साल की उम्र में साल 2011 में टीवी रियलिटी शो 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' से डेब्यू किया था. 

उन्होंने इस शो में ओपेरा परफॉर्म किया था, जिसके लिए उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था.

तारा ने डिज्नी इंडिया चैनल पर आने वाला शो Big Bada Boom भी होस्ट किया है. 

तारा ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 


इसके बाद वह मरजावां में नजर आई थीं. मरजावां में उनके परफॉर्मेंस ने लोगों की तारीफ बटोरी थी. 


तारा जल्द ही फिल्म तड़प, एक विलेन रिटर्न्स और हीरोपंती 2 में नजर आएंगी. 



आदर जैन संग तारा की लव लाइफ की बात करें तो दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...