साड़ी में सोफी चोधरी, रॉयल अंदाज़ में बिखेरा जलवा

By: Sachin Dhar Dubeyi Credit: sophiechoudry Instagram 08 November 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी चौधरी अक्सर अपने बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं.

सोफी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर सादगी भरे अंदाज से फोटो शेयर करके चौंका दिया है.

साड़ी में सोफी रॉयल अंदाज में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती नज़र आ रही हैं.

व्हाइट एंड ब्लू कॉम्बिनेशन की साड़ी में सोफी चोधरी खूबसूरत लग रही हैं.

सोफी ने व्हाइट शेड की इस साड़ी के साथ ब्लू कलर का ब्लाउज कैरी किया है.

लाइट मेकअप और ओपन हेयर ने सोफी के साड़ी लुक में चार-चांद लगा दिए हैं.


हाल ही में सोफी चौधरी मालदीव से छुट्टियां बिता कर वापस भारत लौटी हैं. 

वैकेशन के दौरान सोफी चौधरी ने बिकनी में कई तस्वीरें शेयर कीं. सोशल मीडिया पर सोफी के फोटोज-वीडियोज वायरल हो चुके हैं. 

तस्वीरों में मालदीव का खूबसूरत मौसम भी कैप्चर हुआ. बैकग्राउंड में नीला समंदर और आसमान भी नजर आया. 

सोफी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह बिकिनी पहले स्वीमिंग पूल के किनारे पोज देती नजर आ रही थीं. 


सोफी बेहद फिट भी हैं. बिकिनी में वह अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. 

एक तस्वीर में सोफी ब्लैक बिकिनी में नजर आईं. इसके साथ सोफी ने एक ट्रांसपैरेंट सरॉन्ग भी कैरी किया. 

सोफी की बिकिनी की गोल्डन स्ट्रैप और सिर पर पहना हैट उनके बीच लुक को कम्प्लीट करता है. 

मालदीव और सोफी का पुराना नाता है. वह पहले भी कई बार यहां वैकेशन मनाने जा चुकी हैं. 

सोफी पहले भी मालदीव में बिताई छुट्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रही हैं. 

सोफी बिकिनी और अन्य बोल्ड ड्रेसेज में बेहद कम्फर्टेबल नजर आती हैं. 

सोफी ने शादी नंबर 1, प्यार के साइड एफेक्ट्स, हे बेबी, आई सी यू, स्पीड, आ देखें जरा जैसी फिल्मों में काम किया है.

सोफी ने एमटीवी लवलाइन और झलक दिखला जा 7 जैसे टीवी शोज भी होस्ट किए हैं. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...