हैलोवीन पर 'भूत' बनी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस कौन?

By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: AP/theshilpashetty instagram 1st November 2021


 हैलोवीन (Halloween 2021) पश्चिमी देशों में मनाया जाने वाले खास त्योहार है. 

 इस फेस्टिवल का जादू हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक कई सितारों के सिर चढ़ा है.

बॉलीवुड के सितारों ने भी इसके लिए  डरावने से डरावना लुक कैरी किया.

अब शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनको पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है.

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने  वीडियो में काफी डरावना रूप धारण किया हुआ है. 

एक नजर में उनको पहचान पाना काफी मुश्किल है. हैलोवीन (Halloween 2021) के मौके पर शिल्पा शेट्टी का वीडियो खूब देखा जा रहा है. 

उन्होंने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इस पर फैन्स के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. हैलोवीन के मौके पर लोग ऐसे कपड़े और मेकअप करते हैं जिससे वो डरावने लगें. शिल्पा शेट्टी ने भी ऐसा ही किया है.

बता दें कि हर साल 31 अक्टूबर को मनाए जाने वाले इस फेस्टिवल का क्रेज दुनिया भर में देखने को मिलता है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हैलोवीन डे को आल हेलोस इवनिंग, आल हैलोवीन, आल होलोस ईव और आल सैंट्स ईव भी कहा जाता है.

यह दिन सेल्टिक कैलेंडर का आखिरी दिन होता है, इसलिए सेल्टिक लोगों के बीच यह नए वर्ष की शुरूआत के रूप में मनाया जाता है. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...