06 January 2022

 किसे मिस कर रही हैं सारा? तस्वीर शेयर कर बताया

Pic credit: saraalikhan95

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.

Pic credit: saraalikhan95

वह अक्सर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें फैन्स के साथ साझा करते हुए देखी जाती हैं.

Pic credit: saraalikhan95

सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

Pic credit: saraalikhan95

इन तस्वीरों में वह अपने दोस्तों के साथ बर्फीली वादियों का मजा लेते दिख रही हैं.

Pic credit: saraalikhan95

सारा ने फोटोज को शेयर करते हुए जो कैप्शन दिया है, उसे देख यही लग रहा है कि वे पहाड़ों को बहुत मिस कर रही हैं.

Pic credit: saraalikhan95

 सारा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा हैं, 'पहाड़ों को बहुत मिस कर रही हूं. खासकर सूरज को किस करना”. 

Pic credit: saraalikhan95


सारा की इन तस्वीरों को फैन्स द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा है, “बहुत प्यारी लग रही हो आप”.

Pic credit: saraalikhan95


हाल ही में सारा, अक्षय कुमार और धनुष की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अतरंगी रे' रिलीज हुई है.

Pic credit: saraalikhan95

इस फिल्म में सारा के अभिनय को क्रिटिक्स और दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

Pic credit: saraalikhan95
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More