बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.
Pic credit: saraalikhan95वह अक्सर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें फैन्स के साथ साझा करते हुए देखी जाती हैं.
Pic credit: saraalikhan95सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
Pic credit: saraalikhan95इन तस्वीरों में वह अपने दोस्तों के साथ बर्फीली वादियों का मजा लेते दिख रही हैं.
Pic credit: saraalikhan95सारा ने फोटोज को शेयर करते हुए जो कैप्शन दिया है, उसे देख यही लग रहा है कि वे पहाड़ों को बहुत मिस कर रही हैं.
Pic credit: saraalikhan95सारा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा हैं, 'पहाड़ों को बहुत मिस कर रही हूं. खासकर सूरज को किस करना”.
Pic credit: saraalikhan95
सारा की इन तस्वीरों को फैन्स द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा है, “बहुत प्यारी लग रही हो आप”.
हाल ही में सारा, अक्षय कुमार और धनुष की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अतरंगी रे' रिलीज हुई है.
इस फिल्म में सारा के अभिनय को क्रिटिक्स और दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
Pic credit: saraalikhan95