बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.
अक्सर वह अपनी तस्वीरें फैन्स के साथ साझा करती रहती हैं.
Pic credit: saraalikhan95सारा ने अपनी कुछ तस्वीरों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
Pic credit: saraalikhan95तस्वीरों में वे कभी बकरी चराते तो कभी ट्रैक्टर पर आराम फरमाते हुए देखी जा सकती हैं.
Pic credit: saraalikhan95सारा की इन तस्वीरों पर फैन्स जमकर अपना प्यार दिखा रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा- हमारी देसी क्वीन.
Pic credit: saraalikhan95बता दें कि सारा वेस्टर्न और इंडियन दोनों आउटफिट को बेहद शानदार तरह से कैरी करती हैं.
Pic credit: saraalikhan95पिछले साल सारा की मालदीव वैकेशन की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं.
Pic credit: saraalikhan95इन तस्वीरों में सारा बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं.
Pic credit: saraalikhan95वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा की फिल्म अतरंगी रे हाल ही में रिलीज हुई है.
Pic credit: saraalikhan95इस फिल्म में सारा के अभिनय को क्रिटिक्स और फैन्स ने खूब सराहा है.
Pic credit: saraalikhan95