सारा अली खान और जाह्नवी कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की नई बेस्ट फ्रेंड्स हैं.
इन दिनों सारा और जाह्नवी एक्सरसाइज से लेकर रियलिटी शो में जाना और अन्य चीजें साथ कर रही हैं.
दोनों अब केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए साथ गए हैं. सारा और जाह्नवी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
इन तस्वीरों में दोनों केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंची दिख रही हैं. दोनों को मंदिर में पूजा करते हुए देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस को सारा और जाह्नवी का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. दोनों की खूब तारीफ भी हो रही है.
एक यूजर ने लिखा, 'वाह, इसे कहते हैं संस्कार. तुम दोनों बहुत अच्छा काम कर रही हो. भगवान तुम दोनों पर कृपा बनाए रखे.''
तस्वीरों से साफ है कि सारा अली खान और जाह्नवी कपूर काफी एन्जॉय कर रही हैं. दोनों की दोस्ती दिन-ब-दिन गहरी होती जा रही है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने स्टाइलिश लुक और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं.
हाल ही में उनकी शेयर की गई नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं. इनमें सारा के साथ जाह्नवी कपूर भी नजर आ रही हैं.
तस्वीर में सारा अली खान ब्लैक और सिल्वर कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं. वहीं जाह्नवी कपूर ने भी गोल्डन कलर की ड्रेस में अपना जलवा बिखेरा है.
इन तस्वीरों में दोनों काफी खूबसूरत लग रही है. उनके चेहरे की मुस्कराहट बता रही है कि सारा-जाह्ववी साथ में एक स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करते हैं.
सारा ने अपने इंस्टाग्रम अकाउंट पर अपनी और जाह्नवी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि असली राजकुमारियां एक-दूसरे के क्रॉउन ठीक करती हैं.
सारा ने आगे लिखा है कि हम दोनों एक साथ धमाके करते हैं.
आपको बता दें कि दोनों एक्ट्रेस रणवीर सिंह के शो पर पहुंची थीं. जहां सारा-जाह्नवी ने जमकर धमाल मचाया.