मालदीव में सारा, प्रिंटेड बिकिनी में दिए किलर पोज

By: Meenakshi Tyagi Pic Credit: saraalikhan95 instagram  14th November 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह काम के बीच वेकेशन पर जाना पसंद करती हैं.

हाल ही में सारा अपनी फ्रेंड सर्किल संग मालदीव ट्रिप पर गई हैं. वहां से उन्होंने कई फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं. 

फोटोज में सारा प्रिटेंड मल्टी कलर बिकिनी पहने नजर आ रही हैं.

फोटोज और वीडियो शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा, "ऊपर स्काई है और नीचे सैंड. आसपास समंदर है और मैं फ्लो के साथ आगे बढ़ते रहना चाहती हूं." 

सारा अली खान के लिए लगता है मौज-मस्ती के लिए मालदीव फेवरेट लोकेशन बन गई है. 

सारा को घूमना बहुत पसंद है और वह कभी भी अपने ट्रिप से फैन्स को रूबरू कराना नहीं भूलती हैं. 

इससे पहले भी सारा मालदीव ट्रिप की तस्वीरें फैंस के साथ साझा कर चुकी हैं. 

मालदीव के खूबसूरत लोकेशंस पर सारा के फोटोज इंटरनेट पर छाए रहे. 

स्विमसूट में सारा काफी ग्लैमरस लग रही हैं. 

ब्लू एंड व्हाइट स्विमसूट का स्टनिंग लुक देखने लायक है. 

वीडियो में सारा गर्ल गैंग के साथ जेट स्की करती दिख रही हैं.

इससे पहले सारा ने ऑरेंज और पिंक बिकिनी में अपनी कुछ सिजलिंग फोटोज शेयर की थीं. 

सारा बीच के किनारे बिकिनी पहने झूले में बैठी हुईं नजर आई थीं. 

सारा ने नियोन बिकिनी के साथ कलरफुल प्रिंटेड सारॉन्ग कैरी किया है. 

इससे पहले उन्होंने व्हाइट शर्ट, ब्लैक शॉर्ट्स और खुले बालों में अपना नो-मेकअप लुक शेयर किया था.

सारा ने कुछ समय पहले ही फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग खत्म की है. इसमें अक्षय कुमार और धनुष भी नजर आएंगे. 

व्हाइट शर्ट और ब्लू शॉर्ट्स में सारा बहुत कूल नजर आ रही हैं.

मालदीव वेकेशन से पहले सारा लद्दाख ट्रिप पर भी गई थीं.

सारा ने लद्दाख की वादियों का भरपूर आनंद लिया. 

सारा पहाड़ और खूबसूरत वादियों के बीच सुकून के पल बिताती नजर आ रही हैं. 

सारा अली खान की आस्था हर धर्म में है और उन्हें धार्मिक स्थलों से काफी लगाव है.

सारा ने लद्दाख में बहुत शांति का अनुभव किया.

सारा ने लद्दाख की फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा प्रकृति सुख शांति.

सारा ने लद्दाख में मस्ती करते हुए ये  वीडियो भी शेयर की.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...