जब PAK क्रिकेटर्स संग जुड़ा इन एक्ट्रेस का नाम
सुष्मिता सेन का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ जुड़ा था.
साल 2013 में इनकी शादी करने की भी खबर आई थी.
तमन्ना भाटिया का नाम अब्दुल रजाक संग जुड़ा. दुबई के जूलरी स्टोर से दोनों की एक फोटो भी वायरल हुई थी.
साल 2017 में एक न्यूज चैनल ने कन्फर्म किया था कि दोनों दुबई बेस्ट जूलरी स्टोर के लॉन्च का हिस्सा बने थे.
वेतरन एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का नाम भी शोएब अख्तर के साथ जुड़ चुका है.
शोएब ने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि अगर सोनाली ने 'नहीं' बोला तो वह उन्हें अगवाह कर लेंगे.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जीनत अमान ने पाकिस्तान के दिल की धड़कन इमरान खान को डेट किया है.
दोनों के बीच साल 1980 में प्यार परवान चढ़ा था. इमरान खान के दोस्त जीनत का नाम लेकर उनसे मजाक भी करते थे.
पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान संग रीना रॉय ने 1983 में शादी रचाई थी.
रीना फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के पीक पर थीं.
हालांकि, दोनों की शादी ज्यादा लंबी चल न सकी. बाद में इन्होंने तलाक ले लिया था.