बॉलीवुड की एक्ट्रेस नोरा फतेही हर बार अपने लुक्स से फैन्स का दिल जीत लेती हैं.
Pic credit: norafatehi instagramलेटेस्ट लुक में एक्ट्रेस टाइगर प्रिंट मिनी बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं.
Pic credit: norafatehi instagramकोरोना संक्रमण से रिकवर होने के बाद नोरा का ये ग्लैमरस लुक हर किसी को खूब पसंद आ रहा है.
Pic credit: norafatehi instagramतस्वीरों में नोरा नजाकत भरी अदाएं भी दिखाते नजर आ रही हैं.
Pic credit: norafatehi instagramएक तस्वीर में वे अपने दोनों हाथों को उठाए हुए दिलकश पोज दे रही हैं.
Pic credit: norafatehi instagramबता दें कि नोरा अपने डांसिग स्किल्स के लिए बेहद मशहूर हैं.
Video credit: norafatehi instagramवह लगातार किसी ना किसी डांसिग रियालिटी शोज में नजर आती रहती हैं.
Pic credit: norafatehi instagramइसके अलावा नोरा कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
Pic credit: norafatehi instagramवह स्ट्रीट डांसर जैसी हिट फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं.
Pic credit: norafatehi instagram