नोरा फतेही ने किया 'बॉयफ्रेंड' का खुलासा

28th October 2021 Pic Credit: norafatehi instagram By: Sachin Dhar Dubey

नोरा फतेही बॉलीवुड का एक जाना माना चेहरा हैं. खूबसूरत होने के साथ- साथ वह बहुत टैलेंटेड भी हैं. 

नोरा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. वह इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ लगातार अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करतीं रहती हैं.

फैंस भी उनकी तस्वीरों को बेहद पसंद करते हैं. यही वजह है कि उनके इंस्टाग्राम पर कमेंट्स की बाढ़ सी दिखाई देती है.


इन दिनों नोरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल इस वीडियो में नोरा अपने बॉयफ्रेंड (BF) के साथ कपल चैलेंज करती नजर आ रही हैं.

हलाकि उनका ये बॉयफ्रेंड (bf) कोई और नहीं बल्कि श्रेक (Shrek) है, जो बेहद प्रसिद्ध एनिमेटेड कार्टून का एक करैक्टर है.

अभिनेत्री नोरा श्रेक के साथ इस वीडियो में खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं.

अब बात करें नोरा फतेही के करियर की तो एक्ट्रेस ने मलयालम फिल्मों में खूब सारे आइटम नंबर किए हैं.

2018 के बाद से उनके करियर में भारी वृद्धि देखी गई और बॉलीवुड द्वारा उनका खुले दिल से स्वागत किया गया.

 उसके बाद नोरा सत्यमेव जयते, स्त्री, भारत, भुज, और कई अन्य फिल्मों में शानदार भूमिकाएँ निभाती नजर आ चुकी हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...