मृणाल ने खरीदा कंगना का लग्जूरियस डबल फ्लैट, करोड़ों में कीमत, बनीं कटरीना की पड़ोसी

21 FEB 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की नेटवर्थ में एक और वैल्यू एडिशन हुआ है. उन्होंने करोड़ों की कीमत वाले दो अटैच्ड फ्लैट खरीदे हैं.

करोड़ों की मालकिन मृणाल 

इन फ्लैट्स का भी बॉलीवुड कनेक्शन है. मृणाल ने जो फ्लैट्स खरीदे हैं वो एक्ट्रेस कंगना रनौत के पिता और भाई के नाम पर था. 

जूम की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस अंधेरी वेस्ट में ओबेरॉय स्प्रिंग्स प्रोजेक्ट के 17वें फ्लोर पर दो जोड़ी फ्लैट खरीदे हैं. 

मृणाल पहले से इसी बिल्डिंग में किराए पर रहती हैं. अब उन्होंने जो फ्लैट्स खरीदे हैं वो बी विंग में हैं. इसका रेनोवेशन काम एक्ट्रेस अपनी निगरानी में करवा रही हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने इन फ्लैट्स को 10 करोड़ में खरीदा है. साथ ही इसके लिए हेवी स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है. 

25 जनवरी को प्रॉपर्टी रजिस्टर की गई थी. पहला फ्लैट 94.46 स्क्वायर मीटर का है, इसके लिए 30 लाख की स्टाम्प ड्यूटी अदा की गई है. 

वहीं दूसरा फ्लैट 92.66 स्क्वायर मीटर के एरिया में फैला है. इसके लिए भी 30 लाख चुकाए गए हैं. दोनों ही 2BHK हैं. 

बता दें, ओबेरॉय स्प्रिंग्स में ही विक्की कौशल-कटरीना कैफ, राजकुमार राव, चित्रांगदा सिंह और नील नितिन मुकेश भी रहते हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, मृणाल हाल ही में साउथ फिल्म हाय नन्ना में नजर आई थीं. जल्द ही वो विजय देवरकोंडा संग फैमिली स्टार में दिखेंगी.