12 March, 2022

मलाइका अरोड़ा, को 'सेक्सी' कहलाना पसंद

बॉलीवुड  की सबसे ग्लैमरस लेडीज में शुमार मलाइका अरोड़ा के हुस्न का जलवा आपने देखा ही होगा. 

Pic credit: malaikaaroraofficial

मलाइका अरोड़ा 48 की उम्र में भी अपने बोल्ड लुक से फैंस को दीवाना बना देती हैं. 

Pic credit: malaikaaroraofficial


फिटनेस और फैशन के चलते मलाइका को लोग सेक्सी, ग्लैमरस, गॉर्ज‍ियस का टैग देते हैं.

Pic credit: malaikaaroraofficial

हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने कहा कि उन्हें सेक्सी कहलाना पसंद है. 

Pic credit: malaikaaroraofficial

मलाइका ने कहा कि वह अपने स्ट्रेच मार्क्स की वजह से इनस‍िक्योर नहीं महसूस करती हैं. 

Pic credit: malaikaaroraofficial

वे कहती हैं क‍ि उम्र बढ़ना जिंदगी का दस्तूर है और वे इसे समझदारी से स्वीकार करेंगी.

Pic credit: malaikaaroraofficial

मलाइका ने कहा कि हर सफेद बाल के साथ मुझे लगता है मैं और बुद्ध‍िमान और स्टेबल, होती जा रही हूं.

Pic credit: malaikaaroraofficial

मलाइका के इंस्टाग्राम पर 14.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जो उनके पोस्ट्स पर लाइक और कमेंट्स करते रहते हैं. 

Pic credit: malaikaaroraofficial

वर्क फ्रंट की बात करें तो मलाइका इंडियाज बेस्ट डांसर सहित कई रियलिटी शो को जज करने में बिजी हैं. 

Pic credit: malaikaaroraofficial
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More