पिंक और उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय कर चुकी अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी फिर से चर्चा में हैं.
कीर्ति ने हाल ही में Royal Enfield Classic 350 बाइक खरीदी है.
इस दौरान उन्होंने बाइक की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं.
बाइक खरीदते वक्त उसकी पूजा-अर्चना करने का वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर डाला है.
Video credit: iamkirtikulhariइस दौरान बाइक पर बैठकर उन्होंने स्वैग अंदाज में फोटो खिंचवाने के साथ-साथ वीडियो भी बनवाया है.
Video credit: iamkirtikulhariइससे पहले भी कीर्ति सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती आई हैं.
Pic Credit: iamkirtikulhariकीर्ति के फोटोज पर फैंस भर-भर कर कमेंट करते हैं.
Pic Credit: iamkirtikulhariआपको बता दें कि पिंक फिल्म में कीर्ति कुल्हारी की अदाकारी को क्रिटिक्स के द्वारा भी काफी सराहा गया था.
Pic Credit: iamkirtikulhari