23 December 2021

एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने बुलेट पर यूं दिखाया स्वैग

Pic Credit: iamkirtikulhari


पिंक और उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय कर चुकी अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी फिर से चर्चा में हैं. 

Pic Credit: iamkirtikulhari


 कीर्ति ने हाल ही में Royal Enfield Classic 350 बाइक खरीदी है.

Pic Credit: iamkirtikulhari

इस दौरान उन्होंने बाइक की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं.

Pic Credit: iamkirtikulhari

बाइक खरीदते वक्त उसकी पूजा-अर्चना करने का वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर डाला है. 

Video credit: iamkirtikulhari

इस दौरान बाइक पर बैठकर उन्होंने स्वैग अंदाज में फोटो खिंचवाने के साथ-साथ वीडियो भी बनवाया है.

Video credit: iamkirtikulhari

इससे पहले भी कीर्ति सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती आई हैं. 

Pic Credit: iamkirtikulhari

कीर्ति के फोटोज पर फैंस भर-भर कर कमेंट करते हैं.

Pic Credit: iamkirtikulhari

आपको बता दें कि पिंक फिल्म में कीर्ति कुल्हारी की अदाकारी को  क्रिटिक्स के द्वारा भी काफी सराहा गया था.

Pic Credit: iamkirtikulhari
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More