बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहती हैं.
Pic credit: kiaraaliaadvani instagramइन दिनों कियारा का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है.
Pic credit: kiaraaliaadvani instagramइस वीडियो में कियारा व्हाइट कलर का टू पीस पहने समंदर किनारे रेत पर दौड़ती हुई भी देखी जा सकती हैं.
Video credit: kiaraaliaadvani instagramफैन्स द्वारा कियारा के इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है.
Pic credit: kiaraaliaadvani instagramकियारा के वर्क फ्रंट की बात हो तो बीते दिनों उन्हें ‘शेरशाह' मूवी में देखा गया था.
Pic credit: kiaraaliaadvani instagramफिल्म में उनके किरदार को फैंस ने काफी पसंद किया था.
Pic credit: kiaraaliaadvani instagramकियारा कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘भूल भुलैया 2' में भी नजर आने वाली हैं.
Pic credit: kiaraaliaadvani instagramइन दिनों कियारा बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में हैं.
Video credit: kiaraaliaadvani instagramखबरें हैं कि सिद्धार्थ और कियारा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उन्हें कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है.
Pic credit: kiaraaliaadvani instagram