जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शानदार तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में अभिनेत्री रेगिस्तान में गहनों के साथ सफेद काफतान पहने नजर आ रही हैं.
Pic credit: janhvikapoorजाह्नवी कपूर ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है कि ‘जहां बंजर जमीन दिखती है, वहीं सुनहरी रेत नजर आती है'.
Pic credit: janhvikapoorफोटो में जाह्नवी कपूर रेत में खूबसूरत पोज देती नजर आ रही हैं.
Pic credit: janhvikapoorग्लोइंग मेकअप के साथ मांग में टीका लगाए जह्नवी क्यूट लग रही हैंं.
Pic credit: janhvikapoorजाह्नवी कपूर की ये फोटो उनके फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के बाकी स्टार्स और लोगों को भी काफी पसंद आ रही है.
Pic credit: janhvikapoorजाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं.
Pic credit: janhvikapoorइससे पहले पिछले साल भी उन्होंने मालदीव वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं.
Pic credit: janhvikapoorइन तस्वीरों में भी वह बेहद ग्लैमरस नजर आई थीं.
Pic credit: janhvikapoor
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर इस साल बेहद बिजी रहने वाली हैं.