जेनेलिया के ट्रेडिशनल अंदाज पर फिदा फैंस

31st October 2021  By: Meenakshi Tyagi
Pic Credit: geneliad/Instagram

बॉलीवुड की एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा अपनी क्यूट अदाओं के लिए हमेशा सोशल मीडिया में छाई रहती हैं.

जेनेलिया वेस्टर्न आउटफिट में तो खूबसूरत लगती ही हैं वहीं ट्रेडिशनल लुक में वह और ज्यादा क्यूट लगती हैं. 

हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह पीले रंग का मिरर वर्क किया हुआ सलवार-शूट पहने दिख रही हैं.

जेनेलिया ने लाइट मेकअप, पिंक ग्लोसी लिपस्टिक के साथ ड्रेस से मैच करते हुए मिरर ईयररिंग्स पहने हैं. 

इससे पहले भी जेनेलिया अपने आउटफिट्स को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं. 

इन फोटोज में जेनेलिया ने प्रिटेंट सूट-पैंट कैरी किया है. 

चुलबुली जेनेलिया पर हर तरह के आउटफिट जंचते हैं. 

नैचुरल लुक में जेनेलिया काफी खूबसूरत लग रही हैं. 

ऑरेंज प्रिंटेड ड्रेस में जेनेलिया का लुक देखने लायक है. 

ब्लू डेनिम ड्रेस के साथ जूड़ा बन में जेनेलिया का अंदाज कमाल लग रहा है. 

डबल शेडेड ब्लैक एंड येलो ड्रेस में जेनेलिया का रॉयल लुक देखने को मिल रहा है. 

जेनेलिया अक्सर अपनी फोटोज और क्यूट वीडियोज इंस्टा पर अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...