एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपनी बोल्ड और रोमांटिक तस्वीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं.
Pic credit: egupta instagramईशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
Pic credit: egupta instagramफिलहाल ईशा न्यू ईयर सेलिब्रेशन की बोल्ड तस्वीरों को लेकर लाइमलाइट में हैं.
Pic credit: egupta instagramईशा ने नए साल का स्वागत बेहद ही खास और अलग अंदाज में किया है.
Pic credit: egupta instagramईशा गुप्ता नए साल का जश्न अपने बॉयफ्रेंड को लिप लॉक करके मनाया.
Pic credit: egupta instagramईशा का न्यू ईयर लुक बेहद ब्यूटीफुल है. फैंस कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी के साथ उनपर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
Pic credit: egupta instagramयह पहला मौका नहीं है जब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेड के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.
Pic credit: egupta instagramइससे पहले ईशा ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी फैंस के साथ साझा की थीं. जिसमें उनके बॉयफ्रेंड भी नजर आए थे.
Pic credit: egupta instagramइन तस्वीरों में भी ईशा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
Pic credit: egupta instagramवर्क फ्रंट की बात करें तो ईशा कुछ वक्त पहले टीवी सीरीज नकाब में नजर आई थीं.
Pic credit: egupta instagram