एक्ट्रेस ईशा गुप्ता बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं.
Pic Credit: egupta instagramईशा अपनी बिकिनी फोटोज और टॉपलेस शूट्स से सुर्खियों में रहती हैं.
Pic Credit: egupta instagramईशा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बिकिनी में नजर आती हैं.
Pic Credit: egupta instagramईशा शीशे के सामने खड़ी नजर आती हैं और मोबाइल से वीडियो बना रही हैं.
Credit: egupta instagramऐसा पहली बार नहीं है, जब ईशा ने बिकिनी में फोटोज शेयर किए हों.
Pic Credit: egupta instagramइससे पहले, ईशा ने एक इवेंट में ब्रालेस सूट पहनकर सुर्खियां बटोरी थीं.
Pic Credit: egupta instagramईशा की ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हैं.
Pic Credit: egupta instagramईशा ने हाल ही में इस ब्लैक ड्रेस में तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था.
कुछ समय पहले उन्होंने टॉपलेस फोटो शेयर करके सनसनी मचा दी थी. ईशा बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती हैं.
ईशा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. वह ढेर सारी फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं.
ईशा ने इमरान हाशमी के साथ जन्नत 2 फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी.
ईशा राज 3, हमशक्ल्स, रुस्तम, बादशाहो, टोटल धमाल जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं.