सपना की दिलकश अदाएं

ऑफ शोल्डर ड्रेस में ईशा गुप्ता, फ्लॉन्ट किए कर्व्स

By: Sachin Dhar Dubey  8th December 2021
Pic Credit: egupta instagram

‘जन्नत 2’ फेम ईशा गुप्ता बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक हैं.

सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियोज को लेकर चर्चा में रहती हैं.

एक्सट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक गाउन में लेटेस्ट तस्वीरें साझा की हैं. जिसमें वह अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं.

Pic Credit: itssapnachoudhary


ईशा ने ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना है. थाई-हाई स्लिट उन्हें और भी बोल्ड लुक दे रहा है.

Pic Credit: itssapnachoudhary

उन्होंने कंधे पर एक जैकेट लिया हुआ है और लाल रंग का हैंडबैग कैरी किया है.

Pic Credit: itssapnachoudhary

हाई हील्स के साथ ईशा अपने लुक को कंप्लीट कर रही हैं.

Pic Credit: itssapnachoudhary

ईशा की इन तस्वीरों पर फैन्स के खूब कमेंट्स आ रहे हैं.एक यूजर ने लिखा- 'हॉटी'. एक अन्य ने लिखा- 'गॉर्जियस'.

Pic Credit: itssapnachoudhary


 इससे पहले ईशा गुप्ता ने अपने वेकेशन की कुछ नई फोटोज शेयर की थीं. इन फोटोज में वह टॉपलेस नजर आ रही हैं.

Pic Credit: itssapnachoudhary


एक्ट्रेस ने ऊपर कुछ नहीं पहना है और सिर्फ ब्लू कलर की जीन्स में दिखाई दे रही हैं. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

ईशा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

Pic Credit: itssapnachoudhary
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More