‘जन्नत 2’ फेम ईशा गुप्ता बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक हैं.
सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियोज को लेकर चर्चा में रहती हैं.
एक्सट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक गाउन में लेटेस्ट तस्वीरें साझा की हैं. जिसमें वह अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं.
Pic Credit: itssapnachoudhary
ईशा ने ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना है. थाई-हाई स्लिट उन्हें और भी बोल्ड लुक दे रहा है.
उन्होंने कंधे पर एक जैकेट लिया हुआ है और लाल रंग का हैंडबैग कैरी किया है.
Pic Credit: itssapnachoudharyहाई हील्स के साथ ईशा अपने लुक को कंप्लीट कर रही हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyईशा की इन तस्वीरों पर फैन्स के खूब कमेंट्स आ रहे हैं.एक यूजर ने लिखा- 'हॉटी'. एक अन्य ने लिखा- 'गॉर्जियस'.
Pic Credit: itssapnachoudhary
इससे पहले ईशा गुप्ता ने अपने वेकेशन की कुछ नई फोटोज शेयर की थीं. इन फोटोज में वह टॉपलेस नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने ऊपर कुछ नहीं पहना है और सिर्फ ब्लू कलर की जीन्स में दिखाई दे रही हैं.
ईशा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
Pic Credit: itssapnachoudhary