लक्षद्वीप के समंदर में मशहूर एक्ट्रेस ने लगाई डुबकी, बोलीं- ये जादू सा है...

7 JAN 2023

Credit: @Eshagupta

लक्षद्वीप वर्सेज मालदीव्स की बहस में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने भी भारत के लिए अपना सपोर्ट शो किया है. 

ईशा ने किया सपोर्ट

ईशा ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर बताया कि वो लक्षद्वीप की सैर कर चुकी हैं और ये एक मैजिकल जगह है. 

ईशा लक्षद्वीप के समंदर में गोते खाती, डुबकी लगाती दिख रही हैं. इसकी फोटो उन्होंने शेयर की है. 

एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में बताया कि उन्हें ये कितनी सुंदर जगह लगी है और वो वहां फिर जाएंगी.

ईशा ने लिखा- मुझे वापस ले चलो उस सुंदर से बीच पर, जहां मेरे पैरों में रेत हो, मेरा चेहरे पर धूप हो.

वो जगह जहां मैजिक है, जो कि लक्षद्वीप है. वापस फिर से वहां जाने के लिए इंतजार नहीं हो रहा. 

इसी के साथ ईशा ने एक्सप्लोर इंडियन आईलैंड और ये मेरा इंडिया के सपोर्ट में हैशटैग भी दिया. 

ईशा के इस पोस्ट पर फैंस भी उन्हें खूब प्रेज कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आपने बहुत सराहनीय काम किया है. 

वहीं कई लोग ईशा की खूबसूरती की तारीफ कर कह रहे हैं- आप तन ही नहीं मन से भी सुंदर हैं.