25 June 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड डीवा ईशा गुप्ता ने पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने साजिद खान संग झगड़े को लेकर भी पूरा किस्सा सुनाया है.
'हमशक्ल' की शूटिंग के दौरान ईशा गुप्ता और साजिद खान के बीच गाली-गलौच हो गई थी. एक्ट्रेस का कहना है कि साजिद ने सेट पर उनके संग बदतमीजी की, जिसके बाद उन्होंने भी उन्हें गाली दी.
एक्ट्रेस कहती हैं कि 'हमशक्ल के सेट पर साजिद संग मेरा झगड़ा हुआ था. हम सेम पेज पर नहीं थे. इसके बाद हमारे बीच भयंकर लड़ाई हुई. ये चीज एक बार हुई, उसके बाद चीजें एक जैसी नहीं रहीं.'
'मुझे नहीं पसंद है कि कोई मुझे गाली दे. आपको लोगों के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए, जैसा वो आपके साथ करते हैं. ये बहुत सिंपल सी बात है. उन्होंने मुझे गाली दी, फिर मैंने उन्हें गाली दी.'
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा- मैं सेट से घर चली गई थी. मैं वहां नहीं रुकी. मैंने फिल्म से बाहर होने का मन बना लिया था. लेकिन फिर निर्माताओं ने मुझसे माफी मांगी.
'साजिद से पहले मेकर्स ने मुझसे माफी मांगी थी. उन्होंने मुझे फिल्म में रहने के लिए कहा.' एक्ट्रेस से ये भी पूछा गया कि सेट पर उनका झगड़ा क्यों हुआ था? उन्होंने कहा कि 'कुछ लोग बात करने से पहले सोचते नहीं हैं.'
'अपनी लाइफ में काफी फ्रस्ट्रेटेड होते हैं. मैं इस बारे में और बात नहीं करना चाहती. क्योंकि मैं इस चीज से आगे बढ़ चुकी हूं.' एक्ट्रेस ने ये भी साफ कहा कि उन्होंने साजिद खान पर #MeToo आरोप नहीं लगाया था.
वो कहती हैं कि 'एक अखबार ने बहुत पहले ही गलत तरीके से मेरा नाम साजिद खान की डेटिंग हिस्ट्री में जोड़ दिया था. मैंने उनसे माफी मांगने के लिए भी कहा था.'
ईशा कहती हैं कि 'मैंने साजिद के बारे में MeToo से संबंधित कुछ नहीं कहा. देखिए जिसने जो गलत किया है, वो बोलो. उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया, कभी यौन शोषण नहीं किया.'
साजिद खान के निर्देशन में बनी 'हमशक्ल' 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म में ईशा गुप्ता के अलावा रितेश देशमुख, बिपाशा बासु, तमन्ना भाटिया, सैफ अली खान और राम कपूर जैसे स्टार्स थे.