70-80 के दौर में जब महिलाओं को ज्यादा आजादी नहीं होती थी, वहां बिंदु ने अपने हुस्न का खूब जलवा बिखेरा.
बिंदु भले ही फिल्मों में विलेन के रोल निभाती रही हों, लेकिन इंडस्ट्री में खूब चर्चे थे.
बिंदु फिल्मों में आइटम सॉन्ग भी किया करती थीं. उन्हें कैबरे क्वीन कहा जाता था.
फिल्म जगत में मोना डार्लिंग के नाम से मशहूर बिंदु की यादें आज भी लोगों के जहन में ताजा है.
अपने जमाने में बिंदु ने बिकिनी लुक्स और रिवीलिंग आउटफिट्स से काफी तहलका मचाया था.
लोगों को एंटरटेन करने वाली बिंदु की जिंदगी भी दर्दभरी रही है. एक मिसकैरेज के बाद वो कभी मां नहीं बन पाईं.
बिंदु ने की शादी 16 साल की उम्र में ही हो गई थी. एक्ट्रेस ने काफी विरोध के बाद अपने प्यार से शादी की थी.
बिंदु को एक्ट्रेस बनने की इच्छा अपनी मां को स्टेज पर परफॉर्म करते देख हुई थी.
बिंदु ने अपने करियर की शुरुआत में माला सिंहा की बेटी का रोल निभाया है.