भाग्यश्री अपने समय की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं.
एक्ट्रेस भले बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन फैन्स के बीच वह अभी भी पहले की तरह ही पॉपुलर हैं.
Pic credit: bhagyashree.onlineभाग्यश्री सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं.
Pic credit: bhagyashree.onlineअक्सर वह फैन्स के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं.
Video credit: bhagyashree.onlineभाग्यश्री ने अब अपने पति के साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
Pic credit: bhagyashree.onlineइस वीडियो में भाग्यश्री अपने पति को लिप-लॉक करती नजर आ रही हैं.
Video credit: bhagyashree.onlineइस वीडियो को शेयर करने के साथ ही भाग्यश्री ने कैप्शन लिखा है- मैं इस सुबह को मिस कर रही हूं.
Pic credit: bhagyashree.onlineवह आगे लिखती हैं- एक साथ यात्रा करना केवल देखने-देखने के लिए नहीं है, यह एक साथ रहने की सरल खुशियां हैं जो प्यार भरे पलों की खुशी से भर देती हैं.
Pic credit: bhagyashree.online
भाग्यश्री के इस वीडियो पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.
एक फैन ने कमेट कर कहा- सो क्यूट, वहीं दूसरे ने लिखा- क्या केमिस्ट्री है.
Video credit: bhagyashree.online