12 January 2022

पति संग पहाड़ों पर भाग्यश्री का रोमांस, देखें तस्वीरें

Pic credit: bhagyashree.online


भाग्यश्री अपने समय की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं.

Pic credit: bhagyashree.online

एक्ट्रेस भले बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन फैन्स के बीच वह अभी भी पहले की तरह ही पॉपुलर हैं.

Pic credit: bhagyashree.online

भाग्यश्री सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं.

Pic credit: bhagyashree.online

अक्सर वह फैन्स के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं.

Video credit: bhagyashree.online

भाग्यश्री ने अब अपने पति के साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

Pic credit: bhagyashree.online

इस वीडियो में भाग्यश्री अपने पति को लिप-लॉक करती नजर आ रही हैं.

Video credit: bhagyashree.online

इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही भाग्यश्री ने कैप्शन लिखा है- मैं इस सुबह को मिस कर रही हूं.

Pic credit: bhagyashree.online

वह आगे लिखती हैं- एक साथ यात्रा करना केवल देखने-देखने के लिए नहीं है, यह एक साथ रहने की सरल खुशियां हैं जो प्यार भरे पलों की खुशी से भर देती हैं.

Pic credit: bhagyashree.online


भाग्यश्री के इस वीडियो पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

Pic credit: bhagyashree.online

एक फैन ने कमेट कर कहा- सो क्यूट, वहीं दूसरे ने लिखा- क्या केमिस्ट्री है.

Video credit: bhagyashree.online
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More