बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इंडस्ट्री में कुछ समय के अंदर ही काफी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बना ली है.
Pic Credit: ananyapanday Instagramएक्ट्रेस अपने क्यूट अंदाज के लिए जानी जाती हैं मगर वे अपना बोल्ड अवतार एक्सप्लोर करने से भी कभी पीछे नहीं हटती हैं.
Pic Credit: ananyapanday Instagramएक्ट्रेस मौजूदा समय में अपनी अपकमिंग फिल्म Liger की शूटिंग में बिजी हैं.
Pic Credit: ananyapanday Instagramइस बीच अनन्या ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह पर्पल कलर की बिकनी के साथ व्हाइट कलर का श्रग पहने नजर आ रही हैं.
Pic Credit: ananyapanday Instagramतस्वीरों के बैकग्राउंड पर सनसेट का खूबसूरत व्यू नजर आ रहा है.
Pic Credit: ananyapanday Instagramवीडियो में समंदर किनारे का खूबसूरत नजारा दिखाई दे रहा है.
Pic Credit: ananyapanday Instagramअनन्या की इस तस्वीर पर कई सारे सेलेब्स समेत फैंस रिएक्ट कर रहे हैं और तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
Pic Credit: ananyapanday Instagramअनन्या पांडे ने तस्वीरों के शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि- मैं सिर्फ और सिर्फ आसमान से हमेशा हमेशा के लिए प्यार में हूं.
Pic Credit: ananyapanday Instagramमौजूदा समय में अनन्या पांडे लॉस एंजेलिस में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.
Pic Credit: ananyapanday Instagramएक्ट्रेस की इस फिल्म में महान बॉक्सर माइक टाइसन भी काम कर रहे हैं.
Pic Credit: ananyapanday Instagramअनन्या ने कुछ समय पहले ही माइक संग अपनी एक फोटो भी शेयर की थी.
Pic Credit: ananyapanday Instagramअनन्या पांडे ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने करियर की शुरुआत की थी.
Pic Credit: ananyapanday Instagramएक्ट्रेस इसके बाद से कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं.
Pic Credit: ananyapanday Instagramइसमें वह साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के अपोजिट नजर आएंगी.