13th January 2021

बिकिनी अवतार में अनन्या पांडे, वायरल हुईं तस्वीरें 

अनन्या पांडे असीम संभावनाओं वाली न्यूकमर एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती हैं. 

Credit: ananyapanday instagram 

अनन्या ने अपने सिजलिंग लुक्स और ग्लैमरस अंदाज से बहुत सारे फैंस बनाए हैं. 

Credit: ananyapanday instagram 

अनन्या पांडे ने प्रिंटेड बिकिनी में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो वायरल हो गई हैं. 

Credit: ananyapanday instagram 

अनन्या पांडे स्ट्रैपलेस बिकिनी टॉप में अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. 

Credit: ananyapanday instagram 

बिकिनी के साथ अनन्या ने मैचिंग श्रग भी कैरी किया है, जो काफी सूट कर रहा है. 

Credit: ananyapanday instagram 

अनन्या न्यूड ग्लॉसी मेकअप में नजर आईं. साथ ही एक ट्रेंडी नेकपीस भी पहना. 

Credit: ananyapanday instagram 

अनन्या पांडे के लेटेस्ट फोटोज को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. 

Credit: ananyapanday instagram 

कई दूसरी सेलेब्रिटीज ने भी अनन्या के लुक की जमकर तारीफ की है. 

Credit: ananyapanday instagram 

अनन्या की तस्वीरों की तारीफ करने वालों में भूमि पेडनेकर और उनकी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान भी हैं. 

Credit: ananyapanday instagram 

अनन्या की इस खूबसूरत फोटोज पर सुहाना खान ने Wowwww लिखकर प्रतिक्रिया दी है. 

Credit: ananyapanday instagram 

अनन्या की आने वाली फिल्म गहराइयां है. इसमें दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में होंगे. 

Credit: ananyapanday instagram 
मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More