बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्सन सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं.
वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी सिजलिंग तस्वीरें फैंस से साझा करती रहती हैं.
Pic credit: iamamyjackson
एमी जैक्सन ने अपने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग पोज में 3 मोनोक्रोम फोटोज शेयर की हैं.
एक्ट्रेस इस दौरान बॉडी फिटिंग ड्रेस में नजर आ रही हैं. एक फोटो में वे समंदर किनारे खड़ी हैं और अपने बाल संवारती नजर आ रही हैं.
Pic credit: iamamyjacksonदूसरी फोटो में वे बीच पर लेटी हैं और रिलैक्स करती नजर आ रही हैं.
Pic credit: iamamyjacksonतीसरी तस्वीर में वह खुले बालों में दिखाई दे रही हैं.
Pic credit: iamamyjackson
एमी की इन तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है. फैन्स कमेंट बॉक्स में जाकर उन्हें जलपरी बता रहे हैं.
एमी ने एक दीवाना था, सिंग इज ब्लिंग और फ्रीकी अली जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है.
इसके अलावा वह तमिल, तेलुगु, और कन्नड़ फिल्मों में भी अभिनय करती नजर आती हैं.
Pic credit: iamamyjackson