11th December 2021 By: Meenakshi Tyagi

एथनिक लुक में दिखीं आलिया, दिए शानदार पोज

आलिया भट्ट फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार हैं.

Pic Credit: aliaabhatt

आलिया का फैशन सेंस ऑन पॉइंट रहता है. 

Pic Credit: aliaabhatt

खास बात यह है कि आलिया पर वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के कपड़े खूब फबते हैं.

Pic Credit: aliaabhatt

हाल ही में आलिया ने अपने इंस्टा पर साड़ी में कुछ फोटोज शेयर की हैं.

Pic Credit: aliaabhatt

ग्रीन-ब्लू साड़ी, कान में झुमके और बालों में गजरा लगाए आलिया का एथनिक लुक कमाल लग रहा है. 

Pic Credit: aliaabhatt

फोटोज में आलिया बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.

Pic Credit: aliaabhatt

इससे पहले भी आलिया ट्रेडिशनल ड्रेसेस में फोटोशूट करवा चुकी हैं. 

Pic Credit: aliaabhatt

येलो लहंगे में आलिया काफी खूबसूरत लग रही हैं. 

Pic Credit: aliaabhatt

येलो साड़ी, मैचिंग झुमके और नेचुरल ग्लोइंग लुक में अलिया पोज देती नजर आ रही हैं. 

Pic Credit: aliaabhatt

आलिया का एथनिक लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. 

Pic Credit: aliaabhatt

वीडियो में आलिया बच्चों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. 

Pic Credit: aliaabhatt

बता दें, आलिया ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. 

Pic Credit: aliaabhatt

एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में एक्टर रणबीर कपूर के साथ दिखाई देंगी. 

Pic Credit: aliaabhatt
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More