नाना पाटेकर ही नहीं, हिट फिल्मों के सीक्वल से ये एक्टर्स भी हुए बाहर

13 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड मूवीज में एक्टर्स का रिप्लेस होना आम बात है. लेकिन सबसे ज्यादा दुख किसी एक्टर को तब होता है जब हिट फ्रेंचाइजी से उसे बाहर कर दिया जाए.

रिप्लेस हुए ये एक्टर्स

मशहूर एक्टर नाना पाटेकर का इसे लेकर दर्द छलका है. वो फिल्म वेलकम 3 का हिस्सा नहीं हैं. नाना ने बताया मेकर्स को लगता है हम पुराने हो गए हैं. इसलिए हमें नहीं लिया.

नाना पाटेकर पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जिनके साथ ये सब हुआ है. अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, अरशद वारसी के साथ भी ऐसा हो चुका है.

अक्षय कुमार की मूवी भूल भुलैया सुपर डुपर हिट हुई थी. लेकिन भूल भुलैया 2 में मेकर्स ने कार्तिक आर्यन को कास्ट किया. वेलकम के पहले पार्ट में अक्षय लीड हीरो थे. लेकिन वैलकम बैक में जॉन हीरो बने.

अब वेलकम 3 में खिलाड़ी कुमार ने वापसी की है. लेकिन अनिल कपूर और नाना पाटेकर फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. फैंस मजनू भाई और उदय शेट्टी भाई को मिस करने वाले हैं.

फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में इमरान हाशमी ने अहम रोल प्ले किया था. फिल्म हिट हुई थी. लेकिन इसके सेकंड पार्ट में इमरान नजर नहीं आए. इस बार लीड रोल में थे अक्षय कुमार.

फिल्म जॉली एलएलबी में अरशद वारसी के काम को लोगों ने खूब पसंद किया. लेकिन इसके सीक्वल में अक्षय कुमार ने बाजी मारी, वो फिल्म के हीरो बने.

डॉन हिंदी सिनेमा की सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी है. डॉन बनकर पहले अमिताभ फिर शाहरुख खान ने वाहवाही लूटी. अब रणवीर सिंह बॉलीवुड के नए डॉन होंगे. वो डॉन 3 में शाहरुख को रिप्लेस करेंगे.