शाहरुख से पहले इन एक्टर्स ने 19 साल छोटी हीरोइन संग पर्दे पर लड़ाया इश्क

5 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान बड़े पर्दे पर छा जाने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसमें शाहरुख अलग अवतारों में नजर आएंगे.

पर्दे पर एक्टर्स का रोमांस

शाहरुख खान इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. दोनों की जोड़ी अभी से फैंस की फेवरेट बन चुकी है. लेकिन क्या आपको पता है कि दोनों की उम्र में 19 साल का फर्क है?

शाहरुख खान इस समय 57 साल के हैं, तो वहीं नयनतारा की उम्र 38 साल है. दोनों एक्टर्स की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भले ही अच्छी है लेकिन उनके ऐज गैप को पचा पाना मुश्किल है.

शाहरुख से पहले अमिताभ बच्चन दुनिया को चौंका चुके हैं. उन्होंने 65 साल की उम्र में 19 साल की एक्ट्रेस जिया खान संग फिल्म 'निशब्द' में रोमांस किया था.

फिल्म 'भारत' में सलमान खान ने दिशा पाटनी के साथ रोमांस किया था. दोनों एक्टर्स की उम्र के बीच 26 साल का फर्क है. इसके अलावा वो फिल्म 'दबंग ३' में सई मांझरेकर संग भी दिखे थे. सई सलमान से 32 साल छोटी हैं.

फिल्म 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और सारा अली खान की अजब-गजब जोड़ी को देखा गया था. दोनों की उम्र में 28 साल का फर्क है. ऐसे में उनका रोमांस देखना अजीब तो था.

कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म 'नायक' में जब अनिल कपूर ने काम किया तो वो 45 साल के थे और उनकी हीरोइन बनीं रानी मुखर्जी महज 23 साल की थीं.

फिल्म 'पीके' में जगतजननी बनीं अनुष्का शर्मा के प्यार में पड़े आमिर खान हम सभी को पसंद आए थे. लेकिन क्या आपको पता है कि रियल लाइफ में दोनों की उम्र में 23 साल का फासला है.

फिल्म 'दे दे प्यार दे' में साथ दिखे अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की उम्र में 22 साल का फर्क है. शॉकिंग है न!