19 September, 2022 (Photos: Social Media)

जब सेलेब्स ने खोले बेडरूम सीक्रेट्स

सेलेब्रिटीज की पर्सनल लाइफ की डिटेल्स जानने की फैंस में एक्साइटमेंट होती है. कई सेलेब्स ने बेडरूम सीक्रेट्स रिवील किए हैं.

इनमें दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर से लेकर करीना कपूर खान तक शामिल हैं. जानते हैं सेलेब्स के इन सीक्रेट्स को.

दीपिका ने बताया था कि रणवीर शॉवर लेने में, वॉशरूम में, तैयार होने में और बेड पर आने में लंबा समय लगाते हैं.

सोनम कपूर ने कहा था- आनंद आहूजा बेड पर ज्यादा इमेजिनेटिव नहीं हैं.

करीना ने फनी अंदाज में बेडरूम सीक्रेट्स बताए थे. कहा था- मुझे बेड पर तीन चीजें चाहिए- वाइन की बोतल, पजामा और सैफू. 

आलिया ने पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वो सिंपल पर्सन हैं. इसलिए क्लासिक मिशनरी पोजिशन प्रिफर करती हैं.

मीरा राजपूत ने पति शाहिद कपूर का बेडरूम सीक्रेट खोला था. बताया था कि वे कंट्रोल फ्रीक हैं.

नागा-समांथा की शादी टूट चुकी है. पहले एक्ट्रेस ने बेडरूम सीक्रेट्स पर कहा था, जब भी वो नागा को किस करने जाती हैं तकिया बीच में आता है.