70-80 की उम्र में इन एक्टर्स ने किया लिपलॉक, मर्यादा तोड़ पर्दे पर लड़ाया इश्क

1 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में जबसे लोगों ने 87 साल के धर्मेंद्र और 72 साल की शबाना का किस देखा है, तब से हर कोई हैरान हैं.

उम्र से परे इन एक्टर्स ने किया लिपलॉक

लोगों को ये सीन गले उतारना मुश्किल हो रहा है. वहीं कई फैंस इस कपल के लिपलॉक सीन और डेरिंग की जमकर तारीफ भी कर रहे है. 

लेकिन शबाना-धर्मेंद्र पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं, जिन्होंने इस उम्र में पर्दे पर किसिंग सीन दिया हो. इनसे पहले भी कई एक्टर्स ने उम्र की मर्यादा तोड़ स्क्रीन पर इश्क लड़ाया है.

इस लिस्ट में नसीरुद्दीन शाह का नाम सबसे पहले लिया जाएगा. वो जितने अच्छे एक्टर हैं, स्क्रीन पर उतने ही बोल्ड भी रहे हैं. 60 से 70 की उम्र में नसीर ने पर्दे पर कई इंटीमेट सीन्स दिए हैं. 

उन्होंने डर्टी पिक्चर, इश्किया जैसी फिल्मों में विद्या बालन संग लिपलॉक किया था. वहीं फिल्म शूट ऑन साइट में भी उन्होंने Greta Scacchi को किस किया था.

शक्ति कपूर ने बतौर विलेन तो कई बार एक्ट्रेसेसज को प्रताड़ित करने वाले सीन किए हैं. लेकिन 70 साल की उम्र में उन्होंने कर्मा मूवी में पूनम पांडे संग कई इंटीमेट सीन और लिपलॉक सीन किए. 

स्टारडम की पहचान माने जानेवाले राजेश खन्ना ने भी एक समय अपनी उम्र की सीमा को तोड़ते हुए वफा: अ डेडली लव स्टोरी में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ खूब बोल्ड सीन्स दिए. 

इस हवा से अमिताभ बच्चन भी अछूते नहीं रहे. उन्होंने निशब्द फिल्म में 65 साल की उम्र में 19 साल की दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान संग लिपलॉक किया था. इस फिल्म के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी. 

वहीं धर्मेंद्र की बात करें तो उन्होंने ना सिर्फ रॉकी-रानी, दुश्मन देवता बल्कि लाइफ इन अ मेट्रो में भी लिपलॉक सीन दिया था. उन्होंने 65 की उम्र में नफीसा अली को किस किया था.