करोड़ों कमाने वाले स्टार्स की पहली फीस क्या थी?
आलिया को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के लिए
15 लाख रुपये मिले थे, जिसे उन्होंने अपनी मां को सौंप दिए थे.
अमिताभ ने जब कोलकाता में नौकरी शुरू की थी तो पहली तनख्वाह 500 रुपये मिली थी.
स्ट्रगल के दिनों में अमिताभ भी लोकल ट्रेन में लटक कर सफर किया करते थे.
विद्या बालन को पहले काम के लिए मिले थे महज 500 रुपए, उन्हें पेड़ के पास खड़े होकर स्माइल करना था.
आमिर खान की पहली सैलरी 11 हजार रुपए थी. उन्हें यह पेमेंट कयामत से कयामत तक फिल्म के लिए मिली थी.
सलमान खान के बारे में शायद ही ये बात कोई जानता हो कि उनकी पहली कमाई मात्र 75 रुपये थी.
शाहरुख खान की पहली सैलरी सिर्फ 50 रुपए थी.उन्होंने कॉन्सर्ट में लोगों को कुर्सियों पर बैठाने तक का काम किया है.
अक्षय कुमार ने एक शेफ और वेटर की तरह बैंकॉक के होटल में काम किया है. इनकी पहली सैलरी 1500 रुपए थी.