23 मार्च 2023 फोटो सोर्स: @lazyeightdesign / ट्विटर

हॉलीवुड के आइकॉनिक रोल्स में ऐसे दिखते शाहरुख-अनुपम, AI ने बनाई तस्वीर

AI ने बनाई बॉलीवुड स्टार्स की तस्वीर

AI के जमाने में हम सभी को कई अलग और अनोखी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. ऐसे में अब हॉलीवुड के आइकॉनिक रोल्स में बॉलीवुड एक्टर्स को इमैजिन किया गया है.

Ai की नई Midjourney V5 तकनीक से बॉलीवुड एक्टर्स अजय देवगन, शाहरुख खान और अक्षय कुमार संग अन्य को हॉलीवुड के आइकॉनिक किरदारों में इमैजिन किया गया. यहां अजय, फिल्म ग्लेडिएटर के किरदार Maximus Decimus Meridius के रूप में हैं.

इस तस्वीर में अक्षय कुमार को 1981 रेडर ऑफ द लॉस्ट आर्क के किरदार इंडियाना जोन्स के रूप में देखा जा सकता है. इस रोल को एक्टर हैरिसन फोर्ड ने निभाया था.

हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म द डार्क नाइट के आइकॉनिक किरदार और विलेन जोकर के रूप में एक्टर कुणाल खेमू. इस रोल को हीथ लेजर ने निभाया था.

स्टार वॉर्स के आइकॉनिक किरदार योडा के रूप में अनुपम खेर. इस किरदार को ओरिजिनल फिल्मों में फ्रैंक ओज और टॉम केन ने अपनी आवाज दी थी.

फिल्म रैम्बो में जॉन रैम्बो के रूप में शाहरुख खान. इस आइकॉनिक रोल को हॉलीवुड एक्टर Sylvester Stallone ने निभाया था. शाहरुख को ऐसे एक्शन अवतार में अभी तक नहीं देखा गया है.

द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स फिल्म फ्रेंचाइजी और द हॉबिट के फेमस किरदार बिल्बो बैगिन्स के रूप में एक्टर वीर दास. हॉलीवुड एक्टर मार्टिन फ्रीमैन और इयान होम ने इस किरदार को निभाया था.

आपको बॉलीवुड एक्टर्स के ये नए रूप देखना कैसा लगा?