प्रियंका चोपड़ा ने सीधे हाथ की हथेली पर अपने पापा की हैंडराइटिंग में टैटू बनवाया है, जिस पर ‘Daddy’s lil girl…’ लिखा है.
एक्टर संजय दत्त ने अपने दिल के पास पिता सुनील दत्त को डेडीकेट करते हुए उनके नाम का एक टैटू बनवाया है.
अजय देवगन के शिव टैटू ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. इसके अलावा वे बेटी न्यासा के नाम से भी टैटू करवा चुके हैं.
हाल ही में जाह्नवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी की याद में 'आई लव यू लब्बू' के नाम का टैटू कराया है.
जाह्नवी ने सोशल मीडिया इसकी तस्वीरें भी शेयर की थी, जो जमकर वायरल हुई हैं.
टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ टैटू फ्रीक हैं. कृष्णा की बॉडी पर कई टैटू हैं. कृष्णा सोशल मीडिया पर अपनी खूब तस्वीरें शेयर करती हैं.
अक्षय ने टीना नाम का टैटू बनवाया है जो ट्विंकल और नितारा के नाम से मिलकर बना है. साथ ही उन्होंने अपने बेटे के नाम से भी टैटू इंक कराया है.
सैफ अली खान ने शादी से पहले अपने हाथ पर करीना का नाम हिंदी अक्षरों में गुदवाया था.
अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी व अभिनेत्री अथिया शेट्टी का भी नाम इस लिस्ट में शुमार है. उन्होंने अपनी कलाई पर टैटू बनवाया है.
इंडस्ट्री के टॉप कपल रहे रितिक रौशन और सुजैन खान ने शादी के दौरान एक दूसरे को डेडिकेट करते हुए टैटू बनाया था.