20 July 2024
Credit: Instagram
'द वेडिंग फिल्मर' नाम से मशहूर विशाल पंजाबी ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
डीजे सिम्स के यूट्यूब चैनल पर 'द वेडिंग फिल्मर' से पूछा गया था कि 'क्या उन्होंने कभी ऐसी कोई शादी कवर की है, जो बाद में टूट गई हो?'
इस पर उन्होंने कहा कि 'एक सेलिब्रिटी कपल के साथ ऐसा हुआ था. एक्टर को फिल्म के सेट पर मेकअप वैन के अंदर उसकी वाइफ ने रंगे हाथ पकड़ा था.'
'उसकी पत्नी अंदर गई और पति को बिना कपड़ों के एक्ट्रेस के साथ पकड़ा. मैंने जब कपल को वेडिंग वीडियो देने के लिए फोन किया, तो एक्टर ने फोन नहीं उठाया.'
'वहीं दुल्हन ने कहा कि मुझे वेडिंग वीडियो नहीं चाहिए. मैंने एक्टर के मैनेजर को फोन किया, तो उसने कहा कि हमें वेडिंग वीडियो नहीं चाहिए.'
'मैंने कहा कि मैं क्या करूं. इसे नेटफिलक्स पर बेच दूं? मुझे वेडिंग वीडियो बनाने के पूरे पैसे भी नहीं मिले. इसके बाद मैंने अपना नियम बदला.'
'पहले मैं 50 प्रतिशत पैसा एडवांस लेता था, लेकिन अब पूरा पैसा लेने के बाद ही वेडिंग शूट करता हूं.' हालांकि, विशाल ने ये नहीं बताया कि वो कपल था कौन.