'मुझे जोर से गले लगाया, पैसे दिये', सोनू सूद का दिल छू गया अनजान पाकिस्तानी शख्स

16 Feb 2024

Credit: Credit Name

लॉकडाउन के वक्त से ही बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अकसर सोशल मीडिया के जरिये किसी ना किसी की मदद करते दिखते हैं.

 पाकिस्तानी से खुश सोनू सूद 

कोविड 19 के दौर में उन्होंने जिस तरह मुसीबत में फंसे लोगों को बाहर निकाला. उसके बाद वो आम जनता के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं. वहीं अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पाकिस्तानी शख्स की दरियादिली का जिक्र किया है. 

पाकिस्तान में रहने वाले शख्स के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- हाल ही में मैं इस्तांबुल की ट्रिप पर गया था, जहां मैं पाकिस्तान में रहने वाले इस एंजेल से मिला.

'मुझे इसका नाम याद नहीं है. पर हां जैसे ही इसने मुझे देखा फौरन गले लगा लिया. इसके बाद जबरदस्ती मेरे हाथ में 20 पाउंड का नोट थमा दिया.' शख्स ने कहा- मेरे बच्चे तुम गरीबों के लिए अच्छा काम कर रहे हो. 

'ये मेरी तरफ से छोटा सा योगदान है. जरूरत पड़ने पर किसी की मदद कर देना. इसकी दरियादिली ने मेरा दिल जीत लिया.'

'ये चीज मेरे लिये मिलियन-डॉलर से भी ऊपर है. भगवान उस पर हमेशा दया बनाये रखें.'

एक पाकिस्तानी शख्स के लिए सोनू सूद की ये पोस्ट उनके चाहने वालों का मन जीत रही है.