बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान का जन्मदिन 2 नवंबर को है. इस साल शाहरुख अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं.
शाहरुख खान करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. आइए शाहरुख के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
शाहरुख को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. उन्होंने कई स्टेज परफॉर्मेंस भी दी हैं.
शाहरुख ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से बैचलर डिग्री ली.
शाहरुख खान 18 साल की उम्र में गौरी को दिल दे बैठे, तब गौरी मात्र 14 साल की थीं.
मुंबई आने के बाद शाहरुख ने 'सर्कस' और 'फौजी' जैसे टीवी शोज में काम किया.
उन्होंने हिंदी सिनेमा में फिल्म 'दीवाना' से डेब्यू किया. इसके अलावा, शाहरुख 'केबीसी', 'जोर का झटका' जैसे रियलिटी शो होस्ट कर चुके हैं.
शाहरुख खान की मुंबई के अलावा यूके, दुबई सहित कई देशों में प्रॉपर्टी है.
रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ तक, शाहरुख हमेशा बेस्ट साबित हुए हैं.