बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर पंकज त्रिपाठी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्टर के पिता पंडित बनारस तिवारी का निधन हो गया है.
इस खबर को एक्टर ने कन्फर्म भी कर दिया है. अपने आधिकारिक बयान में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उनके पिता 99 साल के थे.
बयान में बताया गया है कि पंकज त्रिपाठी इस समय अपने गांव गोपालगंज में हैं. उनके पिता बनारस तिवारी का अंतिम संस्कार आज वहीं परिवार की मौजूदगी में होगा.
अपने कई इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी पिता के बारे में बात कर चुके हैं. बहुत सी बार उन्हें बचपन में गांव में पिता संग बिताए पलों को याद इमोशनल होते भी देखा जा चुका है.
पंकज के पिता के निधन पर उनके को-स्टार अक्षय कुमार ने भी शोक व्यक्त किया है. एक्टर ने ट्वीट किया, ''मेरे मित्र और सह कलाकार पंकज त्रिपाठी के पिताजी के देहांत के समाचार से बहुत दुख हुआ. मां बाप की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता. प्रभु उनके पिताजी की आत्मा को अपने चरणों में जगह दें. ओम शांति.'
फिल्मी करियर के चलते पंकज त्रिपाठी मुंबई में रहते हैं. उनके पिता और मां गांव में रह रहे थे. एक्टर ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता को उनकी उपलब्धियों के बारे में जरा भी दिलचस्पी नहीं है.
पंकज का कहना था कि उनके पिता को यह तक पता नहीं है कि उनका फिल्मी दुनिया में काम करता है. पंकज त्रिपाठी के पिता किसान थे और गांव में ही रहकर जिंदगी बिता रहे थे.
करियर की बात करें तो पंकज त्रिपाठी को फिल्म OMG 2 में देखा जा रहा है. ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर ये अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पंकज संग इसमें अक्षय कुमार भी हैं.