मेहरून-ग्रीन साड़ी में मोनालिसा का एथनिक अवतार 

By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: tahirakashyap instagram 08 November 2021

ससुर संग इस एक्टर की पत्नी का धमाकेदार भांगड़ा

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और उनकी वाइफ ताहिरा कश्यप का दिवाली सेलिब्रेशन काफी स्पेशल रहा. 


 कपल ने इस साल दिवाली का जश्न चंढीगड़ में अपनी पूरी फैमिली के साथ मिलकर मनाया. इस दौरान पूरी फैमिली ने ढोल पर जमकर डांस किया. 


ताहिरा ने स्पेशल दिवाली सेलिब्रेशन का वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. 


ताहिरा कश्यप वीडियो में अपने फादर-इन-लॉ संग ढोल पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. 

ताहिरा और उनके ससुर का एक दूसरे संग धमाकेदार भांगड़ा डांस देखते ही बनता है. 



ताहिरा और आयुष्मान खुराना के दोनों बच्चे भी धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.


आयुष्मान के भाई और एक्टर अपारशक्ति और उनकी पत्नी आकृति ने भी ताहिरा के वीडियो पर हार्ट इमोजी के साथ अपना रिएक्शन दिया है.

फैंस को भी ताहिरा का यह स्पेशल वीडियो काफी पसंद आ रहा है. फैंस वीडियो के कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी के साथ उन्हें अपना प्यार दे रहे हैं. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...