मेहरून-ग्रीन साड़ी में मोनालिसा का एथनिक अवतार 

By: Sachin Dhar Dubey Pics: ayushmannk, gauravguptaofficial insta 18th November 2021

आयुष्मान खुराना ने पहनी कचरे से बनी जैकेट!

हिट पर हिट फिल्में देकर फैंस का दिल जीतने वाले आयुष्मान खुराना इन दिनों अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 

आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' जल्द ही रिलीज होने वाली है. एक्टर फिलहाल इसके प्रमोशन में बिजी हैं. 

हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान आयुष्मान एक सुपर स्टाइलिश गोल्ड एंड सिल्वर बॉम्बर जैकेट पहने हुए नजर आए. 

आयुष्मान की डिस्को लुक जैकेट देखकर फैंस काफी इंप्रेस हो रहे हैं और एक्टर के लुक और आउटफिट के दीवाने हो रहे हैं.

आयुष्मान की गोल्ड और व्हाइट बॉम्बर जैकेट डिजाइनर गौरव गुप्ता की है. हालांकि, यह कोई आम जैकेट नहीं है. 

इस जैकेट को समंदर के कचरे जैसे- प्लास्टिक रैपर्स, बोतलें और बायोडिग्रेडेबल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके बनाया गया है. 

आयुष्मान खुराना ने अपनी इस शानदार जैकेट को व्हाइट टी शर्ट, व्हाइट पैंट और व्हाइट स्नीकर्स के साथ कंप्लीट किया है. 

आप इस जैकेट को डिजाइनर गौरव गुप्ता की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. वेबसाइट पर इसकी कीमत 60,000 रुपये है.


आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म 'चंडीगढ़ करे आश‍िकी' का हाल ही में टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ है. 

चंडीगढ़ करे आश‍िकी में आयुष्मान खुराना ने एक जिम ट्रेनर मनु जबकि वाणी कपूर ने जुंबा इंस्ट्रक्टर मानवी का रोल अदा किया है. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...