एक्टर ने गुपचुप शादी कर दिया सरप्राइज, दिखाई नई नवेली दुल्हन की झलक, किया Kiss 

17 APR

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर आशीष वर्मा ने फैंस को गुडन्यूज दी है. वो मैरिड क्लब में शामिल हो गए हैं.

 आशीष वर्मा की हुई शादी

उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रंजिनी चक्रवर्ती संग शादी रचा ली है. कपल ने 2 अप्रैल 2025 को मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज की.

इंटीमेट वेडिंग के 14 दिन बाद एक्टर ने शादी की न्यूज पब्लिक की है. इंस्टा पर कपल ने वेडिंग फोटोज शेयर कर फैंस को सरप्राइज किया है.

तस्वीरों में कपल रोमांटिक होता नजर आया. एक तस्वीर में आशीष ने अपनी लेडीलव को गाल पर KISS किया है.

चारों तरफ खुशियां ही खुशियां हैं. कपल एक दूसरे के साथ हैप्पी नजर आया. फैंस और सेलेब्स ने आशीष-रंजिनी को शादी की बधाई दी है.

शादी के दिन आशीष ने व्हाइट कुर्ता कैरी किया था. वहीं उनकी दुल्हन ने लाल साड़ी पहनी. रेड बिंदी, हेयरबन के साथ वेडिंग लुक कंप्लीट किया.

रंजिनी भी पेशे से एक्ट्रेस हैं. कपल ने फिल्म आर्टिकल 15 में स्क्रीन शेयर किया था. वो मेड इन हेवन 1, सिंबा, टुम्बाड जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आई हैं.

वहीं आशीष ने हेलमेट, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, सुई धागा, अतरंगी रे, आर्टिकल 15 जैसी मूवीज में काम कर फैंस का दिल जीता है.