5 May 2024
Credit: Instagram
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर इस हफ्ते देओल ब्रदर्स रंग जमाते दिखे. सनी देओल और बॉबी देओल ने कपिल शर्मा के साथ खूब सारी पर्सनल बातें शेयर कीं.
एक फन सेगमेंट के दौरान कपिल ने देओल भाइयों से पूछा कि परिवार में सबसे ज्यादा रोमांटिक कौन है?
इस पर बॉबी कहते हैं कि 'हैंड्स डाउन हमारे पापा. अगर हम उनके रोमांस को रेटिंग देना चाहें, तो 1000 नंबर देंगे.'
'क्योंकि उनके अंदर बहुत सारा प्यार और रोमांस हैं.' बॉबी की बातों पर सहमति जताते हुए सनी ने कहा कि 'हां ये सच है.'
'पापा बहुत रोमांटिक हैं. आपने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में उन्हें देखा होगा. अगर उनके अलावा कोई और वो रोल करता, तो उतना मजा नहीं आता.'
कपिल और अर्चना पूरन सिंह ने देओल ब्रदर्स की बातों पर रिएक्ट करते हुए धर्मेद्र की तारीफ की. उन्होंने कहा कि 'वाकई फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस बहुत अच्छी थी.'
इसके बाद कपिल ने 'गदर' में सनी देओल और 'एनिमल' में बॉबी देओल की परफॉर्मेंस की भी काफी तारीफ की.