11 अगस्त को सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 रिलीज हो गई है.
वाइफ तान्या संग पहुंचे बॉबी
22 साल बाद पर्दे पर तारा सिंह और सकीना की जोड़ी देखकर फैंस का दिल खुशी से गदगद नजर आया.
फिल्म रिलीज के बाद शुक्रवार को गदर 2 की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की.
गदर 2 की स्क्रीनिंग पर बॉबी देओल को उनकी वाइफ तान्या देओल के साथ स्पॉट किया गया.
फिल्म स्क्रीनिंग पर तान्या ब्लू कलर की जींस और ब्लैक टॉप पहने हुए दिखीं. वेस्टर्न आउटफिट और सिंपल लुक में वो कहर ढाती नजर आईं.
वहीं बॉबी भी ब्लू जींस और व्हाइट टी-शर्ट में टशन में पोज देते नजर आए.
कपल जब भी साथ नजर आता है. पैपराजी के कैमरों का फोकस इन पर होता है.
बॉबी और तान्या को साथ देखकर इनके फैंस का दिन बन गया. फैंस कपल पर भर-भर प्यार लुटा रहे हैं.