24 साल का हुआ बॉबी देओल का बड़ा बेटा, पापा की तरह दिखता है हैंडसम, ट्रांसफॉर्मेशन देखा? 

17 June 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल का बेटा आर्यमन 24 साल का हो गया है. एक्टर ने बेटे को बर्थडे विश किया है.

24 साल का हुआ बॉबी का बेटा

इंस्टा पर एक्टर ने बेटे संग अपनी अनसीन फोटो भी शेयर की है. पिता-बेटा कैमरा के लिए पोज देते दिखे.

बॉबी स्ट्राइप्ड वेस्ट, हैट और सनग्लासेज में दिखे. वहीं उनके बेटे ने ब्लैक वेस्ट, कैप और सनग्लासेज पहने हैं.

तस्वीर को शेयर करते हुए बॉबी ने लिखा- मेरे आर्यमन, हैप्पी बर्थडे. तुम्हें बहुत ज्यादा प्यार करता हूं. एक्टर ने हार्ट इमोजी भी बनाए.

फैंस और सेलेब्स ने भी आर्यमन को जन्मदिन की बधाई दी है. आर्यमन को उनके ताऊ सनी देओल ने भी कमेंट कर बर्थडे विश किया है.

मालूम हो, बॉबी और उनकी पत्नी तान्या के दो बेटे हैं. आर्यमन और धरम. आर्यमन की फोटो देख उनके लुक्स की तारीफ हो रही है.

फैंस का मानना है वो अपने पिता बॉबी की तरह हैंडसम दिखते हैं. कुछ ने स्टारकिड को पापा बॉबी की कार्बन कॉपी बताया है.

बॉबी का कहना है उनके दोनों बेटे इंडस्ट्री में एंट्री करेंगे. लेकिन इससे पहले वो अपनी स्टडी कंप्लीट करेंगे.