सूर्या की मूवी में विलेन होंगे बॉबी देओल! जानिए क्या है 'कंगुवा' का मतलब

27 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सूर्या की हर फिल्म उनके फैंस के लिए बड़ी ट्रीट से कम नहीं होती है. इन दिनों हर तरफ 'कंगुवा' की चर्चा है. 

'कंगुवा' का मतलब क्या है? 

हाल ही में फिल्म का टीजर शेयर किया गया, जिसमें लोगों को सूर्या का अलग अवतार देखने को मिला. 

एक्टर के लिए 'कंगुवा' कई मायनों में खास होने वाली है. ये उनकी 42वीं फिल्म है, जो उनके करियर को एक नई ऊंचाई पर लेकर जा सकती है.

इस फिल्म से दिशा पाटनी तमिल डेब्यू करने जा रही हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म में बॉबी देओल भी होंगे. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्या की फिल्म में बॉबी खलनायक का रोल निभाते दिखेंगे.

हिंदी में 'कंगुवा' का मतलब होता है कि आग की शक्ति वाला आदमी है. 

फिल्म में शानदार वीएफएक्स होने की जानकारी भी मिली है.

तमिल फिल्म में सूर्या और बॉबी की जोड़ी को साथ देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.