सनी देओल के बेटे करण देओल और द्रिशा आचार्य के रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस सेलिब्रेशन में बॉबी देओल की पत्नी भी शामिल हुई थीं.
करण-द्रिशा का रिसेप्शन
इस ग्रैंड रिसेप्शन में बॉबी देओल और उनकी पत्नी तान्या देओल स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थीं. दोनों के साथ उनके बड़े बेटे आर्यमान भी दिखे.
तान्या देओल, करण और द्रिशा के रिसेप्शन में बेज कलर की खूबसूरत साड़ी पहने नजर आईं.
टैसाल वाली इस साड़ी के साथ तान्या ने क्रीम कलर का ब्लाउस और ग्रीन ज्वेलरी कैरी की. उनके हाथ में गोल्डन हैंडबैग था.
तान्या देओल ने अपने बालों को बन में बांधा था और लाइट मेकअप से अपने लुक को पूरा किया. उनका अंदाज सही में देखने लायक था.
लाइमलाइट से दूर रहने वाली तान्या असल जिंदगी में कॉस्टयूम डिजाइनर हैं. ऐसे में उनके लुक का जबरदस्त होना तो बनता है.
करण और द्रिशा की शादी में तान्या देओल डिजाइनर सूट-सलवार पहने पहुंची थीं. उनके लुक को काफी पसंद किया गया.
तान्या और बॉबी देओल के साथ उनके बड़े बेटे आर्यमान भी नजर आए. सूट-बूट में स्टारकिड कमाल लग रहे थे.
सोशल मीडिया पर करण देओल की शादी और रिसेप्शन की फोटोज वायरल हैं. पार्टी में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी.