पहली नजर में प्यार-घुटनों पर बैठ किया प्रपोज, 27 साल पहले ऐसे हुई बॉबी देओल की शादी

28  जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पहली नजर वाले इश्क पर अगर आप यकीन नहीं करते हैं, तो बॉबी देओल और उनकी पत्नी तान्या की लव स्टोरी जानकर करने लगेंगे.

बॉबी की ड्रीमी लव स्टोरी

जी हां, बॉबी देओल पहली नजर में ही तान्या को दिल दे बैठे थे. बॉबी ने तान्या को जब पहली बार देखा था, तभी उन्हें अपना हमसफर बनाने का सोच लिया था.

बॉबी देओल एक बार अपने दोस्तों के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट गए थे. तभी उनकी नजर तान्या पर पड़ी और बॉबी को पहली नजर में ही उनसे प्यार हो गया.

तमाम जद्दोजहद के बाद दोस्तों की मदद से बॉबी देओल को तान्या का नंबर मिला.

बॉबी देओल ने तान्या को पहली कॉल पर ही डेट के लिए पूछ लिया. बॉबी की कोशिश से तान्या इतना इंप्रेस हुईं कि उन्होंने डेट पर चलने के लिए हां कह दिया.

पहली डेट के बाद दोनों ने एक दूसरे संग हैंगआउट करना शुरू कर दिया और फिर धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं. 

बॉबी ने एक दिन घुटनों के बल बैठकर तान्या को प्रपोज कर दिया. बॉबी तान्या को वहीं, लेकर गए थे, जहां उन्होंने तान्या को पहली बार देखा था. 

बॉबी का प्रपोजल इतना रोमांटिक था कि तान्या चाहकर भी इनकार नहीं कर पाईं.

डेटिंग के बाद कपल ने साल 1996 में ट्रेडिशनल वेडिंग की. शादी के बाद कपल के घर दो बेटों ने जन्म लिया.

हालांकि, दोनों की शादीशुदा जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव भी आए, लेकिन दोनों हमेशा एक दूसरे संग कदम से कदम मिलाकर खड़े रहे. 

कपल खुशहाल जिंदगी गुजार रहा है. दोनों का बॉन्ड वक्त के साथ और भी गहरा हो गया है.