इंटीमेट सीन देने में घबराए बॉबी देओल, एक्ट्रेस ने समझाया तो बोले- तू इतनी चिल...

30 Mar 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस अदिति पोहनकर अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. अदिति ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में शानदार काम किया है. 

क्या बोली एक्ट्रेस?

'आश्रम' में अदिति पोहनकर ने एक्टर बॉबी देओल संग कई इंटीमेट सीन्स दिए थे. अब एक्ट्रेस ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में बॉबी देओल संग इंटीमेट सीन्स शूट करने के एक्सपीरियंस के बारे में बात की. 

अदिति ने बताया कि इंटीमेट सीन्स करने से पहले बॉबी देओल काफी घबराए हुए थे, तब उन्होंने बॉबी को कंफर्ट फील कराया, उन्हें रिलैक्स रहने के लिए कहा. 

अदिति बोलीं- बॉबी सर के साथ शूट करना अपने आप में ही एक टास्क है. मैं बार-बार उन्हें बोल रही थी कि बॉबी सर सब ठीक है...सब ठीक है. 

लेकिन उन्होंने मुझसे कहा- तू इतनी रिलैक्स्ड कैसे है पम्मी? वो मुझे पम्मी बोलते हैं. फिर बोले- तू बहुत चिल्ड आउट है. 

एक्ट्रेस आगे बोलीं- मैं बॉबी सर के साथ सीन इंप्रोवाइज करना चाहती थी, लेकिन मैं उन्हें शॉक नहीं करना चाहती थी.

बता दें कि प्रकाश झा के डायरेक्शन में बनी 'आश्रम' के सभी सीजन को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है. बॉबी देओल के सक्सेसफुल कमबैक में 'आश्रम' का बड़ा रोल है.