अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे शादी करने वाली हैं.
शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. 14 मार्च को अलाना की मेहंदी सेरेमनी हुई. इसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से दिग्गज सितारे शामिल हुए.
सलमान खान, यूलिया वंतुर, सलमा खान, भावना पांडे, अलाना के करीबी दोस्त समेत कई लोग इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने.
सिर्फ इतना ही नहीं, बॉबी देओल अपनी ब्यूटीफुल वाइफ संग मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे.
बॉबी की वाइफ तान्या देओल ने व्हाइट हैवी वर्क शरारा सूट पहना था. इसके साथ मांग टीका और हैवी ईयररिंग्स कैरी किए थे.
जो भी कहो तान्या बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. उन्हें देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लग सकता.
पर बॉबी देओल, अपने रफ एंड टफ लुक में मेहंदी सेरेमनी का हिस्सा बने, जिसके लिए एक्ट्रेस ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं.
बॉबी ब्लैक पायजामा और ब्लू राउंड नेक टी शर्ट पहनकर सेरेमनी में पहुंचे.
इसके साथ एक्टर ने ब्लैक बाथरूम स्लीपर्स पहने थे. लोगों को एक्टर का यह लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया.
हर कोई उन्हें सलाह देने लगा कि वह इतनी बड़ी सेरेमनी में इस तरह ऐसे कैसे पहुंच सकते हैं?
बॉबी देओल को उनके कपड़ों के लिए लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, "आप यह क्या पहनकर आ गए. क्या आपको पता नहीं मेहंदी सेरेमीन है वो भी इतनी ग्रैंड."
एक और यूजर ने लिखा कि पति अंडरड्रेस होकर आ गया और पत्नी एकदम खूबसूरत बनकर आई हैं.